देहरादून में ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, गोरखपुर के अभय प्रताप सिंह बने राष्ट्रीय मंत्री

  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत गोरखपुर के अभय प्रताप सिंह बने राष्ट्रीय मंत्री

Dehradun : राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ कार्यरत विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह अधिवेशन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के सभी राज्यों सहित नेपाल से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कुल मिलाकर 1500 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति इस अधिवेशन की विशेषता रही।

अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ ने किया।वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बीएचयू में अध्ययनरत गोरखपुर के अभय प्रताप सिंह को मिली राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी

अधिवेशन के दौरान काशी प्रांत के प्रतिनिधि एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी अभय प्रताप सिंह को परिषद में राष्ट्रीय मंत्री के दायित्व की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

अभय प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी हैं और वर्तमान में भारत-अमेरिका संबंधों पर शोधरत हैं। विद्यार्थी परिषद में इससे पूर्व वे केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य,काशी प्रांत मंत्री,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,बीएचयू इकाई अध्यक्ष,प्रांत कार्यसमिति सदस्य जैसे विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अभय ने बीएचयू में फ़ीस वृद्धि आंदोलन,Reopen BHU सहित कई छात्र हितों के आंदोलनों का नेतृत्व कर विश्वविद्यालय स्तर पर चलाए गए अभियानों एवं कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें