रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज मामले में एबीवीपी का फूटा गुस्सा, कन्नौज में प्रभारी मंत्री के सामने प्रदर्शन

कन्नौज। बाराबंकी जिले स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस घटना के खिलाफ प्रदेशभर में एबीवीपी से जुड़े छात्र सड़क पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कन्नौज जिले में भी छात्रों का गुस्सा खुलकर सामने आया। शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लाठीचार्ज की घटना को लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश बताया।

मंत्री के सामने विरोध को देख मौके पर अफसरों और नेताओं की टीम सक्रिय हुई और उन्होंने छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत और बातचीत के बाद नाराज छात्र शांत हुए। अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाई जाएंगी और घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

हालांकि, छात्रों ने साफ कर दिया है कि जब तक बाराबंकी की घटना पर ठोस कार्रवाई नहीं होती और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने वाले छात्रों पर बल प्रयोग अस्वीकार्य है और यह शिक्षा व्यवस्था पर गहरा आघात है।

फिलहाल कन्नौज में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन छात्र संगठनों के तेवर से साफ है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और ज्यादा गहराएगा।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी रक्षा विभाग’ का नाम अब होगा ‘युद्ध विभाग’, आज ट्रंप करेंगे हस्ताक्षर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें