
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को बढ़त मिलती दिख रही है। अब तक कई फैकल्टी की गिनती पूरी हो चुकी है, जिनमें से ABVP ने 15 में से 8 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि बाकी सीटों पर भी वह आगे चल रही है। हालांकि, ये अभी अनौपचारिक आंकड़े हैं, क्योंकि जेएनयू इलेक्शन कमीशन ने अभी तक औपचारिक परिणाम घोषित नहीं किए हैं।
67% मतदान, मतगणना रातभर जारी
इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा कम है। सोमवार शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हुई और रात 12 बजे से मतगणना शुरू की गई। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में रातभर छात्र संगठनों के समर्थक जश्न और नारेबाजी में जुटे रहे।
विज्ञान फैकल्टी की गिनती पूरी, अब नजर सामाजिक विज्ञान पर
प्रारंभिक चरण में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, और स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज जैसी विज्ञान फैकल्टीज की गिनती पूरी हो चुकी है, जहां ABVP को स्पष्ट बढ़त मिली है। अब मतगणना स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ जैसी बड़ी और राजनीतिक रूप से अहम फैकल्टीज में जारी है। इन फैकल्टीज के नतीजे छात्र राजनीति के रुझान तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
चारों केंद्रीय पदों पर भी ABVP मजबूत दावेदारी में
ABVP का दावा है कि शुरुआती रुझान उनके पक्ष में हैं और संगठन चारों केंद्रीय पदों — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव — पर भी मजबूत स्थिति में है। वहीं वामपंथी छात्र संगठन AISA, SFI और AISF इस बार संयुक्त मोर्चे के रूप में चुनाव मैदान में हैं। उनका कहना है कि अभी कई महत्वपूर्ण फैकल्टीज की गिनती बाकी है, इसलिए अंतिम नतीजे बदल सकते हैं।
47 काउंसलर सीटों पर हुआ मतदान
इस बार चुनाव में कुल 47 काउंसलर सीटों पर मतदान हुआ, जो विभिन्न फैकल्टीज का प्रतिनिधित्व करती हैं। यही काउंसलर आगे चलकर चार शीर्ष पदों के लिए मतदान करते हैं, इसलिए इन सीटों के परिणामों का असर सीधे केंद्रीय पैनल पर पड़ता है।
आधिकारिक नतीजों का इंतजार जारी
मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव आयोग ने सभी छात्र संगठनों से संयम बनाए रखने की अपील की है। अंतिम परिणाम देर रात या बुधवार सुबह तक घोषित किए जाने की संभावना है।















