सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में बताया

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। 70 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत शोभित विश्वविद्यालय मे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम सड़क सुरक्षा सप्ताह से जुड़ी हुई जानकारियां आम लोगों को मुहैया कराना था और लोगों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए जानकारी देना था। इसी संबंध में विश्वविद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर आम लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया तथा समझाया और हेलमेट पहनने के लिए के लिए जागृत किया तथा गाड़ी चलाते हुए सीट बेल्ट बांधने के लिए आम लोगों को समझाया। इस कार्यक्रम के समापन में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय राणा ने छात्रों के द्वारा इस संबंध में कराए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। एनसीसी के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए एनसीसी के छात्रों का उत्साह वर्धन किया। 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ से आए नायक पाटिल दिनेश ने इस आयोजन पर एनसीसी के छात्रों से इस अभियान की रूपरेखा की जानकारियां साझा की। इस कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी के ए एन ओ डॉ कुलदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान अंडर आॅफिसर अर्जुन, शिवम, रुद्र प्रकाश शर्मा, तुषार एवं योगेश आदि का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें