भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में एवं जिला आयुष विभाग बिजनौर के तत्वाधान में विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल बिजनौर के द्वारा ‘‘ मेरे दैनिक जीवन की उपयोगिता‘‘ विषय के अन्तर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ ऋतु रानी उपजिलाधिकारी बिजनौर, सौरभ अध्यक्ष नमामी गंगे, कालेज सचिव दीपक मित्तल ने आयुर्वेद के भगवान धनवंतरि के सामने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष चिकित्साधिकारी डाॅ0 विमल कुमार ने किया। जनपद स्तर से विभिन्न इण्टर काॅलेजो से आये छात्र/छात्राओं ने ‘‘मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता‘‘ विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांश शर्मा पुत्र आशीष शर्मा कक्षा 9 बी, एस वी जी सी आई सी बिजनौर रहे, द्वितीय स्थान पर रचित राठी पुत्र राजीव कुमार राठी 12 ए, डी ए वी बिजनौर तथा तृतीय स्थान पर आशी उज्जवल पुत्री राजीव उज्जवल 12 सी, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज बिजनौर रहे। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को रू0 5100 द्वितीय स्थान पाने वाले को रू0 2100 तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रू0 1100 तथा दो सांत्वना पुरस्कार रू0 501-501 दिये जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 शंभु, डाॅ0 नितिन, डाॅ0 संतोष एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।