
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों ने छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को दो प्रतिष्ठित स्कूलों को धमकी मिलने के बाद मंगलवार को भी सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज को ईमेल के जरिए धमकी मिली।
इन ताज़ा घटनाओं ने न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी राजनीतिक घमासान छेड़ दिया है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मिल रही इन धमकियों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “बीजेपी राज में राजधानी में क्या हो रहा है? सोमवार को दो स्कूलों को धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल व कॉलेज को निशाना बनाया गया। बच्चों में डर है, माता-पिता चिंतित हैं। बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह नाकाम है।”
आतिशी: बच्चों की सुरक्षा खतरे में…
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस मामले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “लगातार स्कूलों और कॉलेजों को मिल रही धमकियां न सिर्फ डरावनी हैं, बल्कि यह दर्शाती हैं कि कानून व्यवस्था किस हद तक चरमरा चुकी है। बीजेपी की सरकार बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं कर पा रही है।”

सोमवार को भी दो स्कूलों को मिली थी धमकी
बता दें कि सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका सेक्टर-16 के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दोनों संस्थानों को ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने परिसर की जांच की थी। हालांकि, किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
पहले भी आ चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर आम आदमी पार्टी ने पहले भी चिंता जाहिर की थी और दिल्ली की कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की थी। लेकिन पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/