
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला लगा दिया है। मकान मालिक का आरोप है कि तीन महीने से दफ्तर का किराया नहीं चुकाया गया था। इस वजह से उन्हें ऑफिस बंद करना पड़ा। भोपाल में आप का कार्यालय किराये के मकान पर चल रहा था।
मध्य प्रदेश आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने पीटीआई से फोन पर कहा, “यह सब तब होता है जब हम ईमानदारी से काम करते हैं। चीजें सुधर जाएंगी। हम ईमानदार हैं। अभी हमारी पार्टी के पास फंड नहीं है। इसलिए हम ऐसा नहीं कर सकते।” पटेल ने आगे कहा कि वे स्थानीय फंड से पार्टी के कामों का प्रबंधन करते हैं। उनके कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
मध्य प्रदेश आप के पूर्व प्रवक्ता का कहना है कि मुझे कार्यालय के किराये की राशि और भुगतान न किए जाने की जानकारी नहीं है। उधर, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर लिखा, “आप के एमपी कार्यालय पर ताला लगा, अगला नंबर कांग्रेस का है।”