दिल्ली शराब घोटाला मामले में आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है जमानत और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई कार्यवाही के दौरान शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछा कि क्या सिंह को कुछ और समय के लिए हिरासत में रखने की जरूरत है।
ईडी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दी है. 6 महीने से जेल में थे. कोर्ट के फैसले के मुताबिक, संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे.वही राजनीतिक घटनाक्रम के बीच में संजय सिंह की जमानत के बाद संजय सिंह को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार भी माना जा रहा है