बांग्लादेश में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) से जुड़े धर्माचार्य की गिरफ्तारी और संस्था पर लग रहे आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को पूर्वी दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे।
इस्कॉन मंदिर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर काफी चिंतित हैं। हम इस्कॉन मंदिर में आए थे ताकि हम उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकें।
सिसोदिया ने कहा कि इस्कॉन मानवता का संदेश और सामाजिक सौहार्द्र की बात करता है। दुनियाभर में वे जहां भी गए हैं, वहां इस्कॉन समुदाय इसी काम में लगा हुआ है। ऐसे में संस्था को आतंकवाद से जोड़ना न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अस्वीकार्य है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि भारत अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई सुनिश्चित करे।
उल्लेखनीय है कि इस्कॉन संस्था की ओर से बांग्लादेश में भी आज एक पत्रकार वार्ता कर वहां संस्था पर लग रहे आरोपों का खंडन किया गया। इस्कॉन का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत संस्था की छवि खराब करने की कोशिश है।