
कानपुर। चेन्नई की ब्रॉन्ड बैंड कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने काफी समय से वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कर्नलगंज पुलिस के अनुसार जाजमऊ निवासी मोहम्मद शाहिद और अनवर के खिलाफ वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज कराया गया था । मुखबिर के सटीक सूचना पर इसे सोमदत्त प्लाजा स्थित इसके ऑफिस के पास से धार दबोचा गया। जबकि इसका साथी अनवर अभी भी फरार है । स्विफ्ट मेल कम्युनिकेशन कंपनी के मैनेजर सुभाष दीक्षित ने बताया कि शहर में ब्रॉन्ड बैंड के विस्तार के लिए इन दोनों से करार किया था जिसके तहत कंपनी ने सभी सुविधाओं के साथ इनको दो कारें भी उपलब्ध कराई थी । करार खत्म होने के बाद भी दोनो आ अभियुक्तों ने कारों व अन्य चीजों का गमन कर लिया था । मैनेजर ने बताया कि अभियुक्त शाहिद आम आदमी पार्टी का सदस्य भी है ।