”AAP के समर्थन के बिना नहीं बनेगी सरकार”: अरविंद केजरीवाल

हरियाणा: आज आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार वे आज हरियाणा के दौरे पर हैं। वे जगाधरी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए कैंपनिंग कर रहे हैं।

वे यमुनानगर के जगाधरी में जनसभा कर रहे हैं। केजरीवाल के इस रोड शो को लेकर जगह-जगह सुरक्षा के सख्त इंतजामात किए गए हैं। उनका यह रोड शो जगाधरी के झंडा चौक से शुरू हुआ और अब इंद्रा कॉलोनी तक जाएगा।

रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा बदलाव की मांग कर रहा है। AAP के समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि मैंने हिसाब लगाया है कि AAP कितनी सीटें जीतने जा रही है और मुझे पता है कि आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…