भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। आम आदमी पार्टी की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनोरमा त्यागी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरोप है कि उन्होने उनकी प्रचार सामग्री भी छीन ली। मनोरमा त्यागी ने सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की है।
दिल्ली रोड स्थित मोहनपुरा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए खानपुर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी मनोरमा त्यागी ने कहा कि वह रविवार को अपने चार समर्थकों के साथ लंढौरा में डोर टू डोर प्रचार कर रही थी तभी 8 से 10 लोग भाजपा के नारे लगाते हुए वहां आए और उन्होंने उनकी प्रचार सामग्री छीन ली इसके साथ ही उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा। आरोप है कि वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी उन्हीं लोगों का साथ दिया। मनोरमा त्यागी का आरोप है कि इससे पहले दल्लावाला में भी उनके साथ अभद्रता की गई थी। कहा कि उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। जोन प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार से हरिद्वार में भी आप नेताओ के साथ अभद्रता की गई थी कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा के लोग घबराये हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्याम त्यागी ने कहा कि वह मामले की शिकायत चुनाव आयोग को करेंगे और प्रत्याशी के लिए सुरक्षा की मांग करेंगे।