
मेरठ : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में खाद की भारी किल्लत और कालाबाज़ारी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ. फुरकान त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में एकत्र हुए और वहां से नारेबाज़ी करते हुए जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
डॉ. फुरकान त्यागी ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में खाद की भारी किल्लत है। किसान घंटों लाइन में लगने को मजबूर हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही। बाजारों में खुलेआम यूरिया की कालाबाज़ारी हो रही है, उसमें दवाइयाँ मिलाकर बेचा जा रहा है, वहीं डीएपी को ब्लैक कर ऊँचे दामों पर किसानों को बेचा जा रहा है। यह सरकार की घोर नाकामी और अन्नदाताओं के साथ किया जा रहा अन्याय है। हमारी मांग है कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, खाद वितरण में भ्रष्टाचार व कालाबाज़ारी पर रोक लगे और व्यवस्था पारदर्शी हो। दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। खाद की कमी से प्रभावित किसानों के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए तथा किसानों को प्राथमिकता देकर उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर और भी बड़ा आंदोलन करेगी।
विरोध प्रदर्शन में किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ. फुरकान त्यागी के साथ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, महानगर उपाध्यक्ष यूनुस, असफाक अंसारी, जावेद सिद्दीकी, अलाउद्दीन, जिला सचिव वैभव मलिक, किसान प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश रंजना तिवारी, हेम कुमार, अशगर सिद्दीकी, अनस, मुनव्वर, फरमान, साजिद, मनोज गुप्ता, सरोज, निधि, मालती देवी, दिलशाद, शादाब, शाहरुख, करण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।