ए-जेड फाउंडेशन ने एनुअल कार्यक्रम आयोजित

राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। जहां प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इस कड़ी में मसूरी क्षेत्र में ए जेड फाउंडेशन की तरफ से शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उच्च स्तर पर बच्चों को जुडिशल शिक्षा दी जा रही है। इस बीच ए जेड फाउंडेशन द्वारा एनुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दी है। जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि के तौर पर एनुअल प्रोग्राम में पहुंची रूमाना सिद्दीकी ने बच्चों और संस्था को बधाइयां देते हुए कहा कि जिस तरह उच्च स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा मुस्लिम बच्चों को और तमाम तरह के कार्य कर रही है वहीं संस्था द्वारा जुडिशल में बच्चों को शिक्षा देने से शिक्षा का स्तर उच्च स्तर पर पहुंचेगा और सभी संस्था के सदस्य और संस्थापक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस तरह का बीड़ा उठाया है पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए रूमाना सिद्दीकी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं उस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की जा सकती क्योंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा इस मामले में पैरवी की जा रही है लिहाजा इस मामले में कुछ ना कहते हुए नो कमेंट कह दिया फाउंडेशन के सदस्य मेहताब चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का कार्य बच्चों में जागरूकता लाना और उच्च स्तर पर बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक करना है जो बच्चे वकालत की पढ़ाई पढ़ रहे हैं उन्हें जुडिशल के बारे में जानकारी से अवगत कराकर उन्हें जुडिशल की पढ़ाई कराई जा रही है जिससे कि शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिल सके और बच्चों में जुडिशल की तरफ झुकाव हो सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी रिजवान मीर, जय सिंह, श्याम सिंह, हाजी आरिफ, कदीर मेम्बर, हकीकत, संस्था के चेयरमैन शोएब खान, आसिफ चौधरी, मेहताब चौधरी, नदीम अख्तर,आमिरु हसन, कमल सिंह, अजित सिंह, शाहिद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें