झांसी में नशे की हालत में टंकी से कूदा युवक, मौके पर मौत

झांसी। रविवार शाम मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

घटना मऊरानीपुर के आवास विकास कॉलोनी की है, जहां ग्राम चुरारा निवासी लखन अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया और देखते ही देखते नीचे छलांग लगा दी। टंकी से गिरने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लखन को कांशीराम कॉलोनी में सरकारी आवास मिला था और वह कई सालों से वहीं रह रहा था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और युवक के आत्महत्या किए जाने के पीछे की वजह को लेकर अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

मऊरानीपुर सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि “नशे की हालत में युवक ने पानी की टंकी से कूद कर सुसाइड कर लिया। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई