प्राइवेट स्लीपर बस में जहरखुरानी का शिकार बना युवक, नकद व मोबाइल लूटा

औरैया। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक प्राइवेट स्लीपर बस में जहरखुरानी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुदरकोट थाना क्षेत्र के आरमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय नीलेश यादव, जो नोएडा सेक्टर 49 में रहकर ओला कैब चलाता है, सोमवार की रात लूट का शिकार बन गया।

जानकारी के मुताबिक, नीलेश एक सितंबर की रात लगभग 11 बजे नोएडा सेक्टर 37 से फाइव स्टार बस (नं. यूपी 75-7215) में सवार हुआ था। बिधूना होते हुए उसे रसूलाबाद जाना था। टिकट काटने के बाद कंडक्टर ने उसे स्लीपर नं. 5 पर बैठाया। आरोप है कि कुछ देर बाद कंडक्टर ने नीलेश को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।

इस दौरान उसके पास रखे 20 हजार रुपये नकद और लगभग 27 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन गायब कर दिया गया। बेहोश हालत में पड़े नीलेश को चालक व कंडक्टर ने कुदरकोट में नहीं उतारा, बल्कि बस रसूलाबाद पहुंच गई। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भी जब नीलेश को होश नहीं आया तो बस स्टाफ ने आरमपुर गांव में उसके परिजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर परिजन रसूलाबाद पहुंचे और नीलेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद होश आने पर नीलेश ने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कुदरकोट थाना पहुंचे।

नीलेश ने बस चालक पप्पू और कंडक्टर राजेश, दोनों निवासी कुदरकोट, पर नकद व मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि कुदरकोट थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला का कहना है कि घटना उनके थाना क्षेत्र की नहीं है, इसलिए संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें