
लखीमपुर खीरी। जनपद अंतर्गत थाना गोला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदी रोड स्थित पुराने बाईपास तिराहे के समीप से की गई।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कौंधवा क्रासिंग से 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे एक युवक संदिग्ध हालात में अवैध तमंचा लिए खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए गोला थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार कोरी अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। टीम में हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रामभून वर्मा, कांस्टेबल बाँबी कुमार भी मौजूद थे।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को भागने से पहले ही धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान अभय गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी मोहल्ला मुन्नुगंज, थाना गोला, जनपद खीरी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में युवक के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी तमंचा रखने का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका और अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा। बरामद किए गए तमंचे और कारतूस को मौके पर सील कर साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कांस्टेबल बाँबी कुमार द्वारा कराई गई। पुलिस ने मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस ने यह भी बताया कि मौके पर उपस्थित आम नागरिकों से गवाही के लिए कहा गया, लेकिन कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्या को सौंपी गई है।