खून से सना फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली- ‘मैंने सपा नेता का कत्ल कर दिया, लाश कमरे में पड़ी है’

Banda : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार दोपहर, कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में 20 वर्षीय युवती ने खून से सने फरसे के साथ सीधे थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बेखौफ होकर कहा, “मैंने सपा नेता सुखराज प्रजापति का कत्ल कर दिया है।”

युवती की बात सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हथियार को कब्जे में लिया और युवती को साथ लेकर गांव पहुंची। जैसे ही घर का दरवाजा खुला, वहां का नजारा भी भयावह था। कमरे में चारपाई पर सुखराज प्रजापति की लाश पड़ी थी, सिर पर गहरे फरसे के जख्मों से दर्ज मौत की कहानी बयां हो रही थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

पुलिस पूछताछ में युवती ने अपनी कहानी बताई, जो परिवार के अंदर चल रहे जटिल रिश्तों और खून के धब्बों की दास्तान थी। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके पिता की बीमारी से मौत हो गई थी। घर की जिम्मेदारी उसकी मां पर आ गई, जो सिलाई का काम कर गुजर-बसर करती थीं।

सुखराज प्रजापति, जो पड़ोसी था, ने आर्थिक मदद के बहाने घर में दखल बढ़ाया। धीरे-धीरे उसकी और उसकी मां के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, जो बाद में परिवार में दरार का कारण बन गईं। युवती का आरोप है कि सुखराज अक्सर शराब के नशे में घर आता था।

घटना वाले दिन, दोपहर में सुखराज घर पहुंचा जबकि उसकी मां खेत पर गई हुई थीं। नशे में उसने गलत हरकत की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो हालात बेकाबू हो गए। अपनी सुरक्षा के लिए उसने फरसा उठाया और उसके सिर पर वार कर दिया। उसके गिरते ही उसने दो और घातक वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद युवती करीब एक किलोमीटर पैदल चली और सीधे थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक सुखराज प्रजापति सपा का बूथ अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी पत्नी ने भी एक बयान दर्ज कराया है, जिसकी जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर पहलू, हर बयान और हर साक्ष्य को ध्यान में रखकर गहन जांच की जा रही है। परिवारिक विवाद, सामाजिक संबंध और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण कर मामले का सही खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े : वेनेजुएला पर एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, ट्रंप ने खुद किया दावा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें