
शाहाबाद, हरदोई । ढाबे पर काम करने वाले वेटर की अचानक मृत्यु होने से लोग हतप्रभ रह गए मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पाली क्षेत्र के ग्राम सरसई में हाईवे पर ग्वालियर भिंड फैमिली ढाबा में काम करने वाले युवक की अचानक मृत्यु हो गई। सूचना मिलने से घटना स्थल पर थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार घटना स्थल पर पहुंचे। ढाबे पर काम करने वाले वेटर का नाम जगजीत सिंह पुत्र श्री पाल सिंह ग्राम वानगाओ थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर का निवासी है पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है।