शाहजहांपुर: ईंट खरीदने गए युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत

मिर्जापुर/शाहजहांपुर घर से ईट खरीदने निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर निबासी घनश्याम सिंह ने बताया कि उनका चालीस बर्षीय पुत्र जितेन्द्र सिंह मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे घर से मिर्जापुर के लिये ईट भट्टे पर ईट खरीदने के लिये कहकर निकला था।घर न पहुंचने पर उसकी बहुत तलाश की लेकिन कुछ पता नही लगा। परिवार के लोग बुधवार को भी उसकी तलाश मे जुटे थे।

तभी थाना पुलिस ने खेत पर काम कर रहे लोगों की सूचना पर फर्रुखाबाद मुरादाबाद स्टेट हाइवे पर समाज कल्याण इण्टर कालेज सिगाह यूसुफपुर के पास स्टेट हाइवे से नीचे पेडों के बीच दोपहर तीन बजे उसका शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के पिता घनश्याम सिंह पुत्र का शव देखकर बदहवास से हो गये। मृतक का बडा भाई धीरेन्द्र प्रताप तथा पुत्र राजन पिता जितेंद्र का शव देखने के बाद बिलख बिलख कर रोने लगे। मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक अजब सिंह यादव ने बताया कि रात मे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जितेन्द्र की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी अर्चना तीन बेटे राजन 18 वर्ष राघव 14 वर्ष धनंजय 11 वर्ष को छोड़ो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई