
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के गोला नगर के राजेन्द्र नगर बी ब्लॉक निवासी राजू खां (उम्र लगभग 35 वर्ष) बीते 14 दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजन जहां लगातार खोजबीन में जुटे हैं, वहीं पुलिस की ओर से भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। परिजनों की बढ़ती चिंता के बीच अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
लापता राजू खां ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी रिया मिर्जा उर्फ रिंकी ने कोतवाली गोला गोकर्णनाथ में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 23 जून 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे राजू खां यह कहकर घर से निकले थे कि वह ईंट भट्ठे से ईंट लेने जा रहे हैं, क्योंकि उनके भाई ने अपने हिस्से की दीवार उठवा ली थी और अब उन्हें भी मकान में अपने हिस्से का निर्माण कार्य शुरू करना था। जाते समय उन्होंने पत्नी से ₹20,000 रुपये भी लिए थे।
रिया मिर्जा ने बताया कि पति गुलाबी रंग की टी-शर्ट, नीली कैफ्री और पैरों में चप्पल पहनकर घर से निकले थे। लेकिन इसके बाद से वे न तो घर लौटे और न ही किसी रिश्तेदार या परिचित के यहां पहुंचे। परिजनों ने अपने स्तर पर सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अंततः महिला ने गोला कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
पीड़िता रिया का कहना है कि वह बेहद परेशान है। “राजू बिना बताए कभी इतने लंबे समय के लिए घर से नहीं जाते थे। कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो,” उन्होंने आशंका जताई। इस घटना को लेकर मोहल्ले में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
राजू खां के लापता होने को अब दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस और परिवार की सारी कोशिशों के बावजूद अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। ऐसे में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।