
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा युवक को एक युवती को जबरन किस करने की कोशिश भारी पड़ गई। गुस्से में आई युवती ने आत्मरक्षा में युवक की जीभ के आधे हिस्से को अपने दांतों से काट लिया। आरोपी युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती ने क्यों काटी युवक की जीभ
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक का नाम चंपी (उम्र करीब 35 साल) है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। चंपी और पीड़िता युवती (उम्र करीब 20 साल) के बीच पहले प्रेम प्रसंग था। कुछ रिपोर्ट्स में इसे पूर्व प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता बताया जा रहा है। युवती की शादी तय हो जाने के बाद उसने चंपी से दूरी बना ली थी और मिलना-जुलना बंद कर दिया था। लेकिन चंपी इससे परेशान था और लगातार युवती का पीछा करता था, उसे परेशान करता था।
17 नवंबर को हुई थी घटना
सोमवार (17 नवंबर) दोपहर को युवती गांव के बाहर तालाब किनारे चूल्हे के लिए मिट्टी लेने गई थी। अकेला देखकर चंपी ने उसका पीछा किया और वहां पहुंच गया। उसने युवती को पीछे से पकड़ लिया, छेड़छाड़ शुरू की और जबरन किस करने लगा। युवती ने विरोध किया, धक्का देने की कोशिश की, लेकिन चंपी नहीं माना। खींचतान के दौरान चंपी की जीभ युवती के मुंह के पास आई और गुस्से में युवती ने दांतों से जोर से काट लिया। इससे जीभ का आधा हिस्सा कटकर अलग हो गया और खून बहने लगा। चंपी दर्द से चिल्लाया और जमीन पर गिर पड़ा।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। चंपी के परिजन उसे और कटी हुई जीभ का टुकड़ा लेकर बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जीभ का बड़ा हिस्सा कट जाने से उसे बोलने में lifelong दिक्कत हो सकती है।
युवती ने कहा- काफी दिनों से युवक तंग कर रहा था
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चंपी काफी दिनों से उसे तंग कर रहा था। वह बार-बार पीछे पड़ता था, अश्लील हरकतें करता था और शादी का दबाव बनाता था। उस दिन भी उसने जबरदस्ती पकड़ा और किस करने की कोशिश की। “मैंने कई बार मना किया, धक्का दिया, लेकिन वह नहीं माना। गुस्से और डर में मैंने उसकी जीभ काट ली। यह आत्मरक्षा थी,” युवती ने पुलिस को बताया।
चंपी के परिजनों ने शुरू में आरोप लगाया कि युवती के भाइयों ने जीभ काटी है, लेकिन जांच में पता चला कि घटना के समय युवती के भाई गांव में ही नहीं थे। पुलिस ने युवती के बयान को सही पाया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बिल्हौर थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने कहा, “चंपी काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था। उसने पीछा करके जबरदस्ती की कोशिश की। लड़की ने आत्मरक्षा में जीभ काट ली। हमने छेड़छाड़, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की हालत स्थिर होने पर उसे गिरफ्तार करेंगे।”
यह भी पढ़े : इजरायल ने गाजा में बरपाया कहर! हमास के कई ठिकाने तबाह, हमले में 27 लोगों की मौत















