1076 पर शिकायत करने पर युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

Lucknow : कृष्णा नगर क्षेत्र के अलीनगर-सुनहरा में रहने वाले एक युवक द्वारा टोल-फ्री नंबर 1076 पर शिकायत करने पर आक्रोशित दबंगों ने शिकायतकर्ता युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। लोगों की भीड़ एकत्र होने पर दबंगों ने धमकी दी और फरार हो गए।

पीड़ित राहुल राजपूत, पुत्र गगन राजपूत, ने कृष्णा नगर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, दो दिन पूर्व यानी 22 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे वह मंदिर के पास खड़ा था। तभी उसके गाँव के ज्याला यादव, दीपक यादव, वीर सिंह, शिव सिंह पुत्रगण राजा यादव, सुमित रावत पुत्र जगजीवन रावत और गौतम लोधी पुत्र रमेश उससे 1076 पर शिकायत करने की बात को लेकर कहासुनी करने लगे और सभी ने मिलकर उसे लात-घूसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

जब आसपास लोग जमा हुए, तो दबंगों ने धमकी दी और फरार हो गए। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी.के. सिंह ने बताया कि पीड़ित की नामजद शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें