लखनऊ में रोडवेज बस ने मोटर साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद के दुबग्गा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लखनऊ-हरदोई रोड पर रोडवेज बस ने मोटर साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

दुबग्गा थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को लखनऊ-हरदोई रोड पर मछली मण्डी के पास एक रोडवेज बस (यूपी 78 एफएन 1750) ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान माल थाना क्षेत्र के सैदपुर जगनीखेड़ा निवासी सुजीत कुमार (22) के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया कि उनका भाई सुजीत आलमबाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। आज ड्यूटी समाप्त होने पर अपने घर के लिये जा रहा था, तभी उसकी सड़क हादसे में माैत हाे गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बस को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें