17 साल की मासूम लडकी को बहला – फुसला कर भगा ले गया युवक…मामला दर्ज

पानीपत : पानीपत के बलजीत नगर में एक 17 साल की लड़की को एक युवक ले भागा। काफी ढूंढने पर भी लड़की का पता नहीं चल पाया है।जब परिजन लापता बेटी को तलाश रहे थे, उन्हें उसी दौरान किसी व्यक्ति ने बताया कि लड़की एक लड़के के साथ देखी गई है। इन बातों का पता लगते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दोनों को तलाश शुरू कर दी है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में अनीशा पत्नी नसीम अंसारी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। यहां वह बलजीत नगर में रहती है। उनकी 17 वर्षीय लड़की 9 अप्रैल को दिन में घर से अचानक गायब हो गई। उसकी तलाश शुरू की गई। पड़ोसियों से पूछा, रिश्तेदारों से बात की व आस-पास की सभी जगहों पर देखा, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों को तलाशी के दौरान किसी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी को अभिषेक नाम का लड़का बहला-फुसला कर भगा ले गया है। अभिषेक अक्सर घर के आस-पास घूमता रहता था।

थाना चांदनी बाग एसएचओ ने बताया कि अनीशा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर