शादी का झांसा दे युवक ने लूटी लडकी की आबरु…एफआईआर दर्ज

बिल्हौर, कानपुर। शादी का झांसा देकर एक शोहदे ने कमसिन किशोरी को अपनी हवस का कई बार शिकार बनाया। इसकी शिकायत पर पीड़ित परिजनों के साथ आरोपित पक्ष द्वारा अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया गया। जान बचाकर भागे किशोरी के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
बिल्हौर कोतवाली अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। आरोप है कि मजदूरी पर जाने के चलते घर में गैर मौजूदगी का लाभ लेकर गांव का शोहदा उसके घर आने–जाने लगा। इस दौरान उसने घर में अकेली 14 वर्षीय नाबालिक बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर बहला–फुसला कर उसका यौन शोषण करने लगा। वह महिला के जाते ही घर में घुस आता था और वापस लौटने से पहले ही वापस चला जाता था। इस दौरान अक्सर मासूम बेटी को घूमने के बहाने इधर-उधर ले जाकर भी शारीरिक संबंध बनाता था। इसकी भनक लगने पर महिला ने बेटी से पूछताछ की और सच्चाई सामने आने के बाद युवक के घर शिकायत लेकर पहुंची। इससे युवक के परिजन इतना भड़क गए कि उन्होंने महिला के साथ गाली–गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की। हालांकि महिला ने भाग कर अपनी सुरक्षा की। आरोपित की करतूत और उसके परिजनों की अभद्रता से त्रस्त होकर अपनी बेटी संग महिला ने थाने में तहरीर दी। कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को चिकित्सा की परीक्षण के लिए भेजा गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई