चोरी के मामले में जेल में बंद युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके से चोरी के मामले में जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने पुलिस उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची जहां से परिजनों को खबर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर पीट पीटकर मारने का आरोप लगाया। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच पड़ताल कर रही। बताते चलें कि मिथुन कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में पत्नी बच्चों के साथ किराए पर रहकर लाइट का काम करता था। जहां एक चोरी की घटना में उसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था। बीते शुक्रवार परिजन गोसाईगंज जेल मिलने गए जहां परिजनों के अनुसार मिथुन ने बताया की उसे लातों से बहुत मारा गया इलाज नहीं कराया जा रहा शनिवार उसकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परिजन पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें