झांसी में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, हार्वेस्टर मशीन की सफाई करते वक्त हुआ हादसा

झांसी। झांसी जिले के गुरसरांय के अस्ता गांव में सोमवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक हार्वेस्टर मशीन की साफ-सफाई कर रहा था, तभी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार साल से कर रहा था काम

मृतक की पहचान बिमलेश सिंह (25) पुत्र परिमल सिंह के रूप में हुई है। वह शाहजहांपुर के बहादुरपुर खुर्द गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बिमलेश अस्ता गांव में अनुरुद्ध गिरी की हार्वेस्टर मशीन पर हेल्पर के रूप में काम करता था। वह पिछले चार साल से इसी काम में लगा हुआ था।

हार्वेस्टर मशीन की सफाई करते वक्त हुआ हादसा

रविवार रात करीब 9 बजे कटाई का काम पूरा करने के बाद हार्वेस्टर मशीन को शिवराम सिंह के ट्यूबवेल पर खड़ा किया गया था। बिमलेश रोज की तरह मशीन की सफाई कर रहा था, तभी अचानक वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही वह बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

बिमलेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी।

सुरक्षा के प्रति लापरवाही बनी जानलेवा

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। खेतों और मशीनों के आसपास गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई