
[ मृतक की फाइल फोटो ]
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खेमचंद अहिरवार (36) पुत्र अर्जुन अहिरवार के रूप में हुई है। खेमचंद पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था और शराब का आदी था।
परिजनों के अनुसार, रविवार को खेमचंद ने दिनभर शराब पी। शाम को जब वह घर पहुंचा, तो उसके माता-पिता और पत्नी खेत पर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था। उसने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और खुद को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका लिया।
रात में जब परिजन खेत से लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उन्होंने ईंट निकालकर अंदर झांका, तो खेमचंद का शव पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।
खेमचंद पेशे से कारपेंटर था और उसके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 4 वर्ष और ढाई वर्ष है। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ताऊ बद्रीप्रसाद अहिरवार ने बताया कि खेमचंद मानसिक तनाव में था और शराब के कारण उसकी हालत बिगड़ रही थी। आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है।