
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी, गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मृतक की पहचान एसटीपी चौराहा भैसुरा, बीबीडी निवासी नितेश मिश्रा (26) के रूप में हुई है। मृतक के भाई मुकेश मिश्रा ने पुलिस को जानकारी दी कि नितेश उसके साथ खरगापुर स्थित 99 स्टोर में काम करता था। सोमवार सुबह नितेश का फोन आया था, जिसमें उसने अपने दोस्त अनमोल से झगड़ा और मारपीट होने की बात बताई थी। भाई ने उसे घर आने के लिए कहा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। कुछ समय बाद सूचना मिली कि हुसड़िया क्रॉसिंग, शहीद पथ के नीचे उसका भाई ट्रेन के आगे कूद गया है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि नितेश अपनी स्प्लेंडर बाइक से रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा था। वहां उसने बाइक की टंकी खोलकर आग लगाने का प्रयास किया। जब लोगों ने उसे रोका तो वह बगल से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।










