झांसी में पुल से कूदकर युवक ने किया सुसाइड : पुल से सूखी बेतवा नदी में कूदा, मौके पर मौत

झांसी। जनपद के एरच थाना क्षेत्र से गुज़रती बेतवा नदी एक बार फिर एक दर्दनाक हादसे की गवाह बनी। बुधवार सुबह ग्राम सिंगार निवासी एक युवक ने पुल से बेतवा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। राह चलते लोगों की आंखों के सामने हुई यह घटना कुछ ही पलों में एक ज़िंदगी का अंत बन गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एरच पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय रमाशंकर अहिरवार पुत्र रामचरन, निवासी ग्राम सिंगार, थाना गुरसराय के रूप में हुई है। बताया गया है कि रमाशंकर मिस्त्रीगिरी का काम करता था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। एरच थाना पुलिस ने हरेक ऐंगल से जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें