फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या: दिल्ली से पत्नी की विदाई कराने ननिहाल में आया था युवक

  • दिल्ली में करता था प्राइवेट कंपनी में काम

सवायजपुर, हरदोई। ननिहाल में पत्नी को विदा कराने आए युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सूचना दी है।
अरवल थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा गांव की लक्ष्मी से दिल्ली में नौकरी करने वाले रविंद्र राजपूत का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था और वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। लगभग 15 दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को बिदा कराने आया था। जब घर के सभी लोग गेहूं की फसल काटने गए थे, तब उसने अपने ननिहाल में घर के अंदर छप्पर मर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले रविंद्र द्वारा की गई आत्महत्या की सूचना ननिहाल वालों ने दिल्ली में उसके परिवार को दी। मंगलवार सुबह परिवार के लोगों द्वारा आने पर पुलिस को दी गई सूचना पर एसएचओ अरवल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर