
- दिल्ली में करता था प्राइवेट कंपनी में काम
सवायजपुर, हरदोई। ननिहाल में पत्नी को विदा कराने आए युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सूचना दी है।
अरवल थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा गांव की लक्ष्मी से दिल्ली में नौकरी करने वाले रविंद्र राजपूत का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था और वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। लगभग 15 दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को बिदा कराने आया था। जब घर के सभी लोग गेहूं की फसल काटने गए थे, तब उसने अपने ननिहाल में घर के अंदर छप्पर मर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले रविंद्र द्वारा की गई आत्महत्या की सूचना ननिहाल वालों ने दिल्ली में उसके परिवार को दी। मंगलवार सुबह परिवार के लोगों द्वारा आने पर पुलिस को दी गई सूचना पर एसएचओ अरवल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।