कासगंज में तंत्र-मंत्र के बहाने महिला से ठगी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कासगंज। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में दो ठगों ने एक महिला से तंत्र-मंत्र के बहाने सोने के कुंडल ठग लिए। ठगी के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। वही ठगी की वारदात दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई महिला ने अज्ञात ठगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर होती है।
बतादें कि ठगी की घटना कासगंज कोतवाली के सहावर गेट स्थित अलीगढ़ वाले हलवाई की दुकान से छोटी सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग पर हुई। बताया जाता है कि कासगंज शहर की अट्टा वाली गली निवासी पार्वती पत्नी दिनेश चंद अपने घर से राशन लेने बाजार जा रही थीं। रास्ते में दो व्यक्तियों ने उन्हें ठगी का शिकार बनाया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस और अपने परिवार को सूचना दी। ठगों में से एक ने पहले महिला से डॉक्टर का पता पूछा। तभी उनका दूसरा साथी वहां आ गया। दूसरे ठग ने महिला के बारे में कई बातें बताईं और उसे बहुत दयालु व अच्छी बताया। उसने महिला को ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करने और धूपबत्ती का एक पैकेट लाने को कहा। इसके बाद एक ठग ने अपनी अंगूठी उतारकर महिला को दी और उसे अपने बैग में रखने को कहा। उसने महिला को 100 कदम आगे जाने और पीछे मुड़कर न देखने का निर्देश दिया। जब महिला कुछ दूर आगे बढ़ गई, तो ठग ने अंगूठी वापस ले ली। इसके बाद ठगों ने महिला से पूछा कि क्या उसके पास कोई सोने की चीज है। महिला ने पहले मना किया, लेकिन ठगों ने उसके सोने के कुंडल उतरवा लिए। उन्होंने कुंडल एक थैली में रखवा दिए और महिला को फिर से 100 कदम आगे जाने और पीछे मुड़कर न देखने का निर्देश दिया। कुछ दूर चलने के बाद जब महिला ने पीछे मुड़कर देखा, तो दोनों ठग वहां से गायब थे। ठगी का एहसास होने पर महिला ने किसी दूसरे के फोन से अपने पति को बुलाया। इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना थाने में दी और तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें