KGMU में संदिग्ध परिस्थियों में महिला की बिल्डिंग से गिरकर मौत, OPD में आयी थी दिखाने

लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां कैंसर पीड़ित 32 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थिति में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

इलाज के लिए आई थी KGMU

मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली दीपमाला का सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में लंबे समय से इलाज चल रहा था। उन्हें सोमवार को OPD में डॉक्टर को दिखाना था, जिसके लिए वह अपने पिता के साथ रविवार शाम ही KGMU पहुंच गई थीं। लेकिन तड़के सुबह यह हादसा हो गया।

हर तीन हफ्ते में बुलाया जाता था अस्पताल

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर नसीम अख्तर के अनुसार, दीपमाला को प्राइवेट पार्ट में कैंसर था, जो एडवांस स्टेज में पहुंच चुका था। इस वजह से हर तीन हफ्ते में उन्हें अस्पताल आना पड़ता था। डॉक्टर के मुताबिक, सोमवार को उनका फॉलोअप था, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

पिता ने दी जानकारी

घटना के बाद सोमवार सुबह दीपमाला के पिता ने पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा था या कुछ और।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई