रोहतक में पांचवीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या…मानसिक रूप से थी परेशान ; जांच में जुटी पुलिस

रोहतक। शहर की देव कॉलोनी में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में झज्जर की 27 वर्षीय महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीजीआई के शवगृह में रखवाया है और परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, चरखी-दादरी जिले के गांव निमली निवासी निशा देव कॉलोनी स्थित एक पीजी में रह रही थी। दो दिन पहले उसकी मौसी आशा, जो झज्जर की रहने वाली थी, वहां आई हुई थी। बताया जा रहा है कि आशा पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थी। सोमवार तड़के करीब तीन बजे उसने अचानक पीजी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला की परेशानी का कारण और किसी प्रकार के दबाव की संभावना की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें