गेहूं काट रही महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला : तेंदुए की आशंका, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

बुलंदशहर । नरसेना थाना क्षेत्र के खेत में गेहूं काट रही एक महिला पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला किया है। जानवर के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है राजकुमारी देवी खेत में गेहूं काट रही थी तभी अचानक एक जंगली जानवर आया और राजकुमारी पर हमला कर दिया जानवर के हमले में राजकुमारी गंभीर रूप से घायल होकर खेत में बेहोश हो गई। पास के खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने महिला को खेत में बेहोश देख महिला के पति को सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पति व अन्य ग्रामीणों ने घायल राजकुमारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं ग्रामीणों को आशंका है महिला पर किसी तेंदुए ने हमला किया है जिसके बाद वन विभाग की टीम भी जांच के लिए गांव में पहुंची है। जंगली जानवर के हमले से घायल हुई महिला को लेकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों की आशंका है कि महिला पर हमला करने वाला जंगली जानवर तेंदुआ हो सकता है जिसके चलते ग्रामीण दहशत में है। वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जंगली जानवर की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर