
नूरपुर, बिजनौर। सड़क दुर्घटना में कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। थानाक्षेत्र के गांव भूतपुरी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता नत्थू सिंह (54) प्रियंका स्कूल ताजपुर में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे सोमवार को वह साइकिल द्वारा युवा गार्डन में जा रहे थे स्योहारा की ओर से आ रहे कार चालक ग्राम मिर्जापुर ढीकली निवासी चंदू पुत्र रमेश ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।दुर्घटना में मेरे पिता की मौत होगई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार चालक के विरुद्ध तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।










