
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काचरिया चौपाटी के पास रविवार दोपहर यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार ईको वैन मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद कार कुएं में जा गिरी। हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।
रविवार को उज्जैन जिले के उन्हेल से एक ईको वैन में 10 से ज्यादा यात्री सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे मंदसौर जिले केग्राम काचरिया चौपाटी के पास वैन बेकाबू होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए कुएं में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि वैन के अंदर फंसे कुछ लोगों की भी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। हादसे में चार लोग घायल हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वैन में कुछ लोग फंसे हुए हैं।
बाइक सवार मृतक की पहचान गोबर सिंह निवासी नाहरगढ़ आबाखेड़ी के रूप में हुई है। वहीं, वैन सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदे 40 वर्षीय मनोहरसिंह निवासी दोरवाड़ी की भी मौत हो गई । मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। बड़ी क्रेन मंगवाई गई है, जिससे जीप को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए गए हैं। पूरी जानकारी मिलने के बाद विस्तृत खबर दी जाएगी।