लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

हलवारा (पंजाब) : लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर एयरफोर्स स्टेशन हलवारा के डोमेस्टिक कैंप गेट के सामने बुधवार रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार मनदीप वर्मा (निवासी पक्खोवाल) को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ने मनदीप के शव को घसीटते हुए आगे बढ़ाया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और उसके साथी का पीछा कर हलवारा गांव की तरफ पकड़ लिया और सुधार पुलिस के हवाले किया।

दुकान करने वाले पुनीत गुलाटी ने बताया कि मनदीप मुल्लांपुर की तरफ से हलवारा आ रहा था। सुरक्षा कारणों से सेना ने पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए थे। मनदीप की बाइक इन स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद संतुलन खो बैठी और वह सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहा तेल से भरा ट्रक उसे कुचल कर दूर तक घसीटते ले गया।

मनदीप के नजदीकी रिश्तेदार अश्वनी कुमार ने बताया कि मनदीप पक्खोवाल में सुनार की दुकान चलाता था। वह बुधवार शाम अपने भाई के ससुराल मुल्लांपुर गया था और रात लगभग 9 बजे लौट रहा था। हादसे से कुछ मिनट पहले ही उसने फोन कर कहा था कि वह 30-35 मिनट में हलवारा पहुंच जाएगा, लेकिन इसके बाद उसकी मौत की खबर मिली।

मनदीप अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया। सड़कों की सुरक्षा फोर्स के जवान आकाशदीप सिंह ने बताया कि मृतक का शव सुधार अस्पताल में रखा गया है। थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और ट्रक व बाइक को कब्जे में लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें