
भोपाल : भोपाल में देर रात गौ मांस से भरा एक ट्रक पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस हेडक्वार्टर के पास करीब 25 टन गौ मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार भवानी हिंदू संगठन और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने ट्रक को संदिग्ध अवस्था में रोका और इसकी सूचना पुलिस को दी। ट्रक पकड़े जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। ट्रक और उसमें भरे मांस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली हैं।फिलहाल जहांगीराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और ट्रक के मालिक, माल की सप्लाई चेन व इसके गंतव्य को लेकर पूछताछ की जा रही है।














