
झांसी। रविवार को जनपद के गुरसरांय थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लोहिया पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब 15 लोग घायल हुए, 10 घायलों को झांसी रिफर कर दिया गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ये टकटौली मऊरानीपुर से रतनगढ़ जा रहे थे।
मृतक महिला की पहचान रजनी (पत्नी मुकेश), निवासी जतारा, टीकमगढ़ के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही गुरसरांय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी में भर्ती बाकी पांच घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग जवारे लेकर रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे। ई-रिक्शा को बचाने में हादसा हुआ है।