
- देश विदेश के लगभग 250 से ज्यादा डॉक्टर्स होंगे कार्यक्रम में शामिल
- हर्निया के ऑपरेशन के लिए 3 से 10 अप्रैल तक करा सकेंगे पंजीकरण
- मिलेगी डिग्री और फैलोशिप
कानपुर। हर्निया सर्जरी को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कालेज एक बहुत बडा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें देश विदेश के वरिष्ठ सर्जन भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 3 दिवसीय 11,12 व 13 अप्रैल, 2025 को होगा जिसमें 35 नेशनल फैकल्टी डॉक्टर 250 सर्जन डॉक्टर को देगे हर्निया की ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग में पास होने वाले डाक्टरो को फैलोशिप भी प्रदान की जायेगी मरीजों का हैलेटअस्पताल में पंजीकरण भी किया जायेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने कालेज परिसर स्थित कांफ्रेस हाल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि कालेज उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए समर्पित है। फॉल्स हर्निया ( फेलोशिप इन एडवांस लेप्रोस्कॉपी हर्निया सर्जरी) कॉन्फ्रेंस के आर्गनाइजर डॉक्टर शिवांशु मिश्रा और डॉक्टर शिवा के मिश्रा डॉक्टर मनोज सोनकर ने बताया मेडिकल कॉन्फ्रेंस के अर्न्तगत 15 से 20 मरीजों को एडवांस दूरबीन हर्निया सर्जरी 13 अप्रैल, 2025 को निःशुल्क की जाएगी। इसके लिए 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 मरीज अपना पंजीकरण सर्जरी विभाग में करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने अर्न्तराष्ट्रीय पद्यम श्री डॉ प्रदीप चौबे करेंगे। प्रो. डॉ जी डी यादव ने बताया कि विश्व भर में दो करोड़ से ज्यादा हर्निया सर्जरी की जाती है जिसमें केवल भारत देश में ही 11 लाख सर्जरी हर्निया की होती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 250 सर्जन प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 150 डॉक्टर कानपुर के ही होंगे। लाइव आपरेशन वर्कशॉप में जो भी डाक्टर सफल होगा उसे डिग्री प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रदेश में पहला कार्यक्रम आयोजित होगा । वही फॉल्स हर्निया (फेलोशिप इन एडवांस लेक्रोस्कोपी हर्निया सर्जरी) कॉन्फ्रेंस के आर्गनाइजर चेयमैन व कानपुर सर्जिकल क्लब के अध्यक्ष डॉ दीपक अग्रवाल ने बताया कि कानपुर सर्जिकल क्लब एक उत्कृष्ट मंच है जिसमें लगातार सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिकरण व नित बदलते टेक्नोलॉजी से सभी सदस्यो को अपडेट करता रहता है।
देश विदेश के डॉक्टर कार्यक्रम में होंगे शामिल
फॉल हार्निया (फैलौशिप इन एडवांस लेक्रोस्कोपी हार्निया सर्जरी) में भारत देश के दिल्ली, बिहार, कोलकता, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के डाक्टर्स जहां शामिल होने आ रहे है तो वहीं अन्य देशो में जिनमें नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, बांगलादेश के वरिष्ठ सर्जन भी भाग लेने आ रहे है। जो भी सर्जरी हर्निया की जायेगी वह पूरी तरह से निःशुल्क होगी।