काशी तमिल संगमम में भाग लेने आए तमिल युवक की तबीयत बिगड़ी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के दौरान तमिलनाडु से आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में तमिल आगंतुकों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जिसके तहत युवक का सफलतापूर्वक उपचार किया गया।

चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि शनिवार देर शाम मुथा राशि कुप्पम (जिला बेलूर), तमिलनाडु से आए आमचा बालन को उच्च रक्तचाप और पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम ने त्वरित उपचार किया। रविवार को पूरी तरह वह स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ होने के बाद आमचा बालन ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, चिकित्सकों की तत्परता और देखरेख की सराहना की।

चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि काशी तमिल संगमम के दौरान आने वाले मेहमानों के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें