मैनपुरी में संदिग्ध लावारिस बैग से मचा हड़कंप, पुलिस ने बांस से खोलकर किया चेक

मैनपुरी : दिल्ली बम धमाके के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी बीच मंगलवार देर शाम मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के पास हिंदूपुरम कॉलोनी में उद्योग कार्यालय के निकट एक संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से निकलकर इकट्ठा हो गए।

बांस में लगी कील से खोला गया बैग, पुलिस का हाई-अलर्ट ऑपरेशन

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। बैग संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने उसे हाथ लगाए बिना बांस में लगी कील की मदद से सावधानीपूर्वक खोला। बैग पूरी तरह भरा हुआ था, इसलिए खतरे की आशंका में पूरी सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई गई।

बैग से मिला सामान: कोई विस्फोटक नहीं मिला

बैग खोले जाने पर उसमें कपड़े, कुछ नकदी, धातु की ज्वैलरी और हाथरस निवासी एक व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह मामला चोरी के बाद रास्ते में बैग फेंक देने का लग रहा है। आधार कार्ड के आधार पर बैग मालिक को सूचना दे दी गई है।

लोगों में दहशत, सुरक्षा अलर्ट का असर दिखा

लावारिस बैग मिलने से स्थानीय लोग देर तक भयभीत रहे, क्योंकि हाल के दिनों में लावारिस बैगों में विस्फोटक मिलने की कई घटनाओं ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली की घटना ने प्रदेशभर में सुरक्षा चेतना और बढ़ा दी है।

CO सिटी ने दी अपील: अफवाहों पर ध्यान न दें, संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत सूचना दें

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है। उसने कहा कि सामान को पुलिस कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत पुलिस को सूचना दें और अफवाहों से दूर रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें