सीहोर की नट-बोल्ट फैक्ट्री में अचानक लगी आग

इंदौर-भोपाल रोड स्थित सीहोर के ग्राम खोखरी में नट-बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में शनिवार दाेपहर काे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही कारखाने में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। इसके अलावा कोठरी, आष्टा और इछावर से भी दमकल वाहनों को रवाना किया गया। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कंपनी में नट बोल्ट का निर्माण किया जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें और काला धुआं कई किलोमीटर दूर ग्राम भाऊखेड़ी तक दिखाई दे रहा था। फेक्ट्री के दोनों तरफ 10 से 12 किमी दूर से काला घना धुआं दिखाई दे रहा था। साथ ही ऑइल के ड्रमों में आग लगने से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही थी। नट-बोल्ट बनाने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री के चारों तरफ खेतों में फसल पक कर खड़ी है। जिससे आग फैलने का डर बना हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी के मीडिया प्रभारी विनीत दुबे ने आग लगने की पुष्टि की है। दमकल टीम के पहुंचने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई