तेज आंधी ने छीन लिया गरीब का आशियाना, मलबे में दबकर मासूम बच्चियां जख्मी

लखीमपुर खीरी के बिजुआ में तेज हवाओं और बारिश से उपजे तूफान ने एक गरीब परिवार की छत छीन ली। रविवार की देर रात जब अधिकतर लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी खीरी जिले के बिजुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कांप के मजरा उत्तर टांडा में आई तेज आंधी-तूफान ने एक मजदूर के परिवार पर कहर बरपा दिया। चेन्नई में मजदूरी कर रहे विकास कुमार के घर का टीन शेड से बना आशियाना तेज हवाओं की चपेट में आकर भरभराकर गिर गया। उस समय घर में मौजूद उनकी पत्नी कृष्णा देवी और दो मासूम बेटियां गहरी नींद में थीं।

अचानक हुए इस हादसे से घर का पूरा ढांचा मलबे में तब्दील हो गया और बच्चियां चोटिल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे ने परिवार को खुले आसमान के नीचे ला खड़ा किया है।

परिजनों के मुताबिक, विकास कुमार चेन्नई में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। गांव में उनकी पत्नी कृष्णा देवी ही मेहनत-मजदूरी करके दो बच्चियों को पाल रही हैं। घटना के बाद से परिवार मानसिक रूप से भी काफी परेशान है।

सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने तत्काल स्थानीय लेखपाल जगन्नाथ को घटना से अवगत कराया। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी।
ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और आवास की सुविधा प्रदान की जाए, ताकि परिवार इस संकट की घड़ी में दोबारा अपने जीवन को संवार सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत