
–गौवध के आरोप में भगवा ब्रिगेड का हंगामा,
–जेपीसी, एडीसीपी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, समझाइश के बावजूद हंगामा जारी
–कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मियों पर मौखिक कार्रवाई के आदेश
बिल्हौर, कानपुर। अलीगढ़–कानपुर हाइवे के गौरी कट के नजदीक जाफरशाह दरगाह के सामने मौजूद एक कब्रिस्तान के पास खेत में टीनशेड की चारदीवारी के भीतर हड्डी और खालों का जखीरा बरामद हुआ। इसमें ताजा अवशेष भी नजर आए। सोमवार शाम को इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए और दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हंगामा शुरू हो गया। भीड़ ने गौवध का गंभीर आरोप लगाते हुए धार्मिक नारे लगाए और समुदाय विशेष को लेकर गालियों की बौछार की। इस दौरान कई लोग हाथों में लाठी लेकर नजर आए।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार, एडीसीपी कपिलदेव सिंह, एसडीएम संजीव दीक्षित और एसीपी मंजय सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद भी भगवा ब्रिगेड का आक्रोश कम नहीं हुआ। ज्वाइंट कमिश्नर ने कोतवाल अशोक कुमार सरोज, कस्बा चौकी प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हल्का प्रभारी आफताब आलम व हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों के मुताबिक, जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। सूत्रों की माने तो हड्डियों और खालों के इस कारोबार को आबादी से दूर अंजाम दिया जा रहा था।
गौवध से जुड़ी चर्चाओं पर फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है। खबर लिखें जाने तक मौके पर हंगामेबाजी जारी रही। लगातार फोन के जरिए सूचनाओं का आदान–प्रदान होने से भीड़ बढ़ती दिखाई पड़ी। कई थानों की अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई।










