बर्रा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, महिला की मौत

कानपुर : बर्रा में देर रात शादी समारोह से वापस घर जा रहीं स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी टक्कर लगने से पीछे बैठी महिला उछलकर दूर जा गिरी जिससे महिला के सर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायल को पास के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया और महिला के शव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

बर्रा -6 निवासी विजय जोशी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, परिवार में पत्नी शिल्पी जोशी (39) दो बच्चे है बेटा देवांश और बेटी वैशाली है, विजय ने बताया की वह कल शाम करीब आठ बजे पत्नी के साथ पड़ोसी के बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बर्रा दो में शामिल होने गए थे, वहाँ से करीब रात 11बजे वापस घर के लिए लौट रहे थे तभी बर्रा सचान चौराहे के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से पीछे बैठी महिला उछल कर सड़क पर जा गिरी वहीं स्कूटी ट्रक में फंसने से पति काफी दूर घसीलते चले गए जिससे उनका पैर टूट गया और शरीर में कई जगह गंभीर चोटे आई है, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला, राहगीरों ने घटना देख 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बर्रा थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा, और घायल के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी,जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने घायल को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी बुरा नीरज ओझा ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत