तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर , पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला किया दर्ज

पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया। जब ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राला युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जनौली गांव निवासी रामभगत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भांजा देवकरण एक निजी कंपनी में कार्यरत था। देर शाम वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गदपुरी के नजदीक पहुंचा, पीछे से आए एक ट्राले ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही देवकरण सड़क पर गिर गया और ट्राला उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल फिजिकल वर्जिन भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्राले को भी कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें