तेज रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को रौंदा

गाजीपुर : जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के समीप दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सड़क किनारे बने झोपड़ी में सो रहे पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस अफसरों ने उन्हें किसी तरह समझा—बुझा कर शांत किया। इस दौरान लोग मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की गई।

पुलिस के मुताबिक पथरा गांव के पास सड़क किनारे लालजी डोम परिवार के साथ झुग्गी झोपड़ी डालकर उसमें रहते हैं। शुक्रवार की देर रात भदौरा की ओर से आए ट्रेलर ने सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे लालजी के परिजनों को रौंद दिया। हादसे में लालजी की बेटी कबूतरी (5), ज्वाला (2) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,उनकी पत्नी संतरा देवी (30) और बेटी सपना (7) समेत एक और बच्चा घायल हो गया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सपना ने भी दम तोड़ दिया। संतरा देवी और बच्चे की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गहमर कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने बताया कि हादसे में तीन बच्चियों की मौत हुई है। ट्रेलर चालक उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर बारा गांव के पास वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर